नापासर टाइम्स। नापासर थाना क्षेत्र के रामसर रोड़ पर रामसर जीएसएस के पास 8 अक्टूबर को सुबह बोलेरो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार लुणकरणसर थाना क्षेत्र के कुंजटी के गम्भीर घायल हुए 22 वर्षीय युवक ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़,युवक अपनी बहन को काकडा बीएसटीसी का पेपर दिलाने ले जा रहा था। रामसर की ओर से आ रही बोलेरों ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार रामनिवास जाट व उसकी बहन गंगा गंभीर घायल हो गए थे। हेड कांस्टेबल राजेश ने बताया कि मृतक रामनिवास के चाचा मामराज जाट निवासी कुजटी ने गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही व गफलत से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।