नापासर टाइम्स। जिले का प्रसिद्ध पूनरासर हनुमानजी मेला आज प्रारंभ हो गया है। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर माथा टेका और खेजड़ी बालाजी के धागा बांध कर मन्नतें मांगी। पूनरासर में जयकारे गूंजते रहें और माहोल हनुमानमय हो गया। पुजारी परिवार की ओर से हनुमानजी मंदिर परिसर पर ध्वजारोहण के साथ दिवसीय ऋषि पंचमी हनुमानजी मेला महोत्सव प्रारंभ हुआ। राजस्थान सहित हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी, दिल्ली से आए भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर बाबा के दर्शन किए। धोक लगाकर अपने संकटों काटने की प्रार्थनाएं की। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी मंदिर में माथा टेका। भक्तों ने पवित्र खेजडी को मोली बांधकर मन्नतें भी मांगी। मेले के चलते मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। बाहर से आए भक्तों के ठहरने के लिए मंदिर परकोटे मे बने कमरों सहित जयराम धर्मशाला, श्रीराम भवन में व्यवस्थाएं की गई। जयराम धर्मशाला में बाबा का भंडारा दिनभर जारी रहा। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेरूणा एसएचओ इंद्रलाल शर्मा सहित अनेक जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। एसपी के निर्देशन में यहां करीब 350 पुलिसकर्मी शांतिपूर्ण आयोजन के लिए मुस्तैद है। पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महाबीर बोथरा ने बताया कि मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुवाहाटी, कोलकाता, अहमदाबाद, सूरत सहित देश के विभिन्न इलाकों में रह रहे पुजारी परिवार के सदस्य पहुंच चुके हैं। आज शाम की विशेष ज्योत पुजारी रतनलाल बोथरा ने की तथा शनिवार को तडके पांच बजे पूनरासर बाबा का विशेष श्रृंगार व पूजा अर्चना के साथ ही ज्योत दर्शन का आयोजन होगा। इधर खेजड़ी बालाजी मंदिर के पास स्थित हनुमान चौकी एवं विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में शुक्रवार दोपहर बाद श्री रामचरितमानस के सस्वर पाठ शुरू होंगे। जो कि शनिवार दोपहर तक चलेंगे। मेले में बाहर से आए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बीकानेर की संस्था टेंट लगाकर सेवाएं देनी शुरू कर दी है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर पूनरासर हनुमान धाम में तीन दिवसीय मेला प्रारम्भ,उमड़े हजारो श्रद्धालु,पुलिस भी मुस्तेद