भारतमाला रोड़ पर नोरंगदेसर के पास ट्रेलर में चावल के कट्टो के नीचे छुपाकर 180 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से गुजरात ले जा रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर द्वारा बीकानेर रेंज में नशाखोरी पर प्रभावी नियत्रंण के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान रेंज कार्यालय स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को रेंज स्पेशल टीम व जाब्ता पुलिस थाना नापासर के साथ समन्वय कर भारतमाला रोड़ पर पंजाब से जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रक ट्रेलर नम्बर HR 69 D 2394 को रोककर चैक किया गया तो उसमें चावल की कट्टो की आड़ में भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब छुपाकर पंजाब से गुजरात की और ले जाई जा रही थी। जिस पर ट्रक चालक कुलविन्द्र सिंह व सह चालक सर्वजीत सिंह व खलासी गुरभान सिंह को ट्रक सहित पंजाब निर्मित अग्रेजी शराब सहित गिरफ्‌तार किया गया। शराब के कार्टूनों की कुल संख्या 180 है जिसमें अलग अलग अंग्रेजी ब्राण्ड की शराब की बोतले भरी हुई है। मुल्जिम ट्रक में अनाज के कट्टो को भरकर उनकी आड में काफी समय से शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने कुलविन्द्र सिंह पुत्र कर्मसिंह जाति जटसिख उम्र 23 वर्ष निवासी नगाला जिला तरणतारन पंजाब,गुरभान सिंह पुत्र अमरसिंह जाति जटसिख उम्र 22 वर्ष गांव पनुबिहार जिला जालन्धर पंजाब व सर्वजीत सिंह पुत्र बलवीरसिंह उम्र 30 वर्ष जाति जटसिख निवासी केरू जिला तरणतारन पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड प्राप्त कर विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में एसआई प्रभारी आरएसटी रेंज कार्यालय बीकानेर,नापासर एसएचओ लक्ष्मणसिंह,एएसआई जगदीश प्रसाद,रेंज कार्यालय के हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार,कॉन्स्टेबल आत्माराम,बाबूलाल,आरिफ हुसैन व सीताराम शामिल रहे।