राजस्थान में 23 नवम्बर को चुनाव,इसी दिन देवउठनी एकादशी,एक दिन में होती है हजारों शादियां, वोटिंग प्रभावित होने का अनुमान

नापासर टाइम्स। निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की सभी 200 सीटों पर एक दिन में यानी 23 नवंबर को मतदान करवाने का कार्यक्रम घोषित किया है। इस दिन देवउठनी एकादशी है जो कि पूरे साल का सबसे बड़ा सावा माना जाता है। एक ही दिन में हजारों की संख्या में शादियां होती हैं। इनमें सैकड़ों बारातें एक से दूसरे शहर, एक से दूसरे गांव जाती है। ऐसे में कुछ हद तक वोटिंग प्रभावित होने का अनुमान है। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में यह चिंता सामने आने लगी है।