पूनरासर हनुमान जी धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालु, कल मुख्य मेला,होगा दिव्य श्रृंगार,सेवा में जुटे संघ

नापासर टाइम्स। पूनरासर धाम में भादवा मेला आज दूसरे दिन भी परवान पर रहा। देश के अनेक प्रांतों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने घंटों इंतजार कर निज मंदिर में बाबा के दर्शन किए और चूरमे का भोग लगाकर मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी मंदिर, अंजनि माता मंदिर, रामदरबार मंदिर में भी धोक लगाई। अनेक बच्चों व महिलाओं ने मेले में सजी दुकानों पर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया। दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों को तीखी धूप में ज्यादा परेशान न होना पड़े इसके लिए पुजारी ट्रस्ट की ओर के मंदिर परकोटे के बाहर तक छाया की व्यवस्था की गई है। आज सुबह आठ बजे से मंदिर परकोटे के भीतर हनुमान चौकी पर गणेश वंदना व हनुमानजी चालीसा के पाठ के साथ संगीतमय श्रीरामचरित मानस के सस्वर अखंड पाठ शुरू हुए। श्रीहरिश्वर मानस प्रचार सेवा समिति बीकानेर के रामचन्द्र आचार्य ने बताया कि शनिवार दोपहर इस धार्मिक अनुष्ठान की विधिवत पूर्णाहूति होगी। विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में भी श्रीरामायणजी के पाठ शुरू हुए। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ सीओ गोमाराम जाट, सैरूणा एसएचओ इन्द्रलाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

पैदल यात्रियों की सेवा में जुटें श्रद्धालु।

दूर दूर से पैदल चलकर बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में अनेक सेवादार तन मन से जुटें है। जगह जगह ठंडे पानी व शिकंजी की मनुहार करते नजर आ रहें है। श्रीपूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट की ओर से श्रीराम भोजनालय, पुजारी ट्रस्ट की ओर से जयराम धर्मशाला में तथा आचार्यों का चौक व टेर मंडल की ओर से टेन्ट लगाकर बाबा का भंडारा लगाया गया । मारुति जनसेवा ट्रस्ट की ओर से महिलाओ व पुरूषों के लिए सुलभ सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। मंदिर परकोटे के अंदर व बाहर जगह-जगह लगे शिविरों में श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता के अलावा पेयजल, मालिश व दवा आदि की सुविधाएं सेवा संघों द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं।

कल होगा विशेष श्रृंगार, बागड़ी परिवार द्वारा कल होगा विशेष श्रृंगार

पूनरासर धाम में शनिवार प्रातः साढ़े पांच बजे बाबा की ज्योत होगी। पुजारी ट्रस्ट के सम्पतमल बोथरा ने बताया कि परम्परा के अनुरूप तेलीबाडा बागड़ी परिवार बीकानेर की ओर से बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी परिवार की ओर से बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती के साथ बाबा की पूजा अर्चना की जाएगी। खेजड़ी बाला मे भी रामेश्वरलाल नाई परिवार की ओर से पूजा अर्चना प्जात झडुलो की रस्म अदा की जाएगी।