बसो में जेवरात लेकर सफर करने वाले रहे सावधान,विवाह में शामिल होकर घर पहुंचे दंपति के होश उड़े, चोरों ने बैग से जेवर किये पार

नापासर टाइम्स। जिले भर में चोर उच्चके सक्रिय है और नित नई वारदात को अंजाम देते हुए आमजन को अपना शिकार बना रहें है। गजनेर से लौट रहें एक दंपति के करीब 120 ग्राम सोने के जेवरात बीकानेर से सेरूणा के बीच बस में चोरों ने बैग काटकर पार कर लिए है। क्षेत्र के गांव टेऊ सूडसर निवासी 48 वर्षीय विजय सिंह पुत्र बाघसिंह राजपूत अपनी पत्नी दुर्गाकंवर के साथ 7 नवंबर को सुबह 10 बजे गजनेर में एक विवाह समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। वे बीकानेर से बस में बैठे और गांव सेरूणा में बस से उतर कर अपने गांव की बस में बैठ गए। घर पहुंचने पर उन्होंने बैग संभाला तो उनके होश फाख्ता हो गए। बैग के साइड में एक कट लगा था व बैग में रखी एक सोने की आड़, एक ठुसी, दो पूणच, एक जोड़ी कान के झूमके गायब मिले। विजय सिंह व उनकी पत्नी परेशान हो गए और सेरूणा थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाते हुए पुलिस से गहने बरामद करवाने की गुहार लगाई है। सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने कहा कि सोने के सामान के साथ मामूली लापरवाही भी भारी पड़ सकती है और महिलाएं विवाह समारोह में आते व जाते समय सावधानी बरतें। बता देवें क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में आमजन सचेत रहें व सामान की सुरक्षा के लिए जागरूक होवें।