गाढ़वाला टोल पर धरने को लेकर आई ये खबर

नापासर टाइम्स। बीकानेर जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी पर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर सहित आसपास के गाँवो को टोल फ्री करने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रहे धरने को लेकर ताजा खबर आई है,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा ने बताया कि पहले शनिवार को धरनास्थल पर आंदोलन को तेज करने के लिए आसपास के गांवों से ग्रामीणों को पहुंचने का आह्वान किया गया था,चक्काजाम करने की तैयारी थी,लेकिन शनिवार को कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वरलाल डूडी के निधन के चलते स्थगित करना पड़ा अब रविवार को बड़ी संख्या में नापासर, रामसर, गुसाँईसर, सींथल,तेजरासर,बेलासर गाँवो से ग्रामीण धरनास्थल पर पहुंचेंगे,प्रशासन को ताकत दिखाएंगे,अगर प्रशासन व टोल कम्पनी ने हमारी जायज मांग को नही माना तो अनिश्चितकलिन चक्काजाम किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,धैर्यपूर्वक धरना देते हुए 15 दिन हो गए मगर प्रशासन व टोल वालो की कानो पर जू तक नही रेंग रही हमे हमारा हक लेने के लिए उग्र रूप धारण करना पड़ेगा,रविवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण अपने वाहन लेकर टोल पर पहुंचेंगे।