

नापासर न्यूज। कस्बे में बीकानेर सड़क पर रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में पिछले काफी दिनों से रात्रि में अज्ञात चोर गैंग सक्रिय है,तीन चार फेक्ट्रियो में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर सेंधमारी की है जो सीसीटीवी में नजर आ रहे है,रीको संघ के अध्यक्ष किशनलाल मोहता,बृजमोहन लखाणी,गोपीकिशन लखाणी,रामरतन सारण,भंवरलाल सारस्वत आदि ने थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार को रिपोर्ट दी है,रीको एरिया में रोडलाइटे भी बन्द पड़ी है जिन्हें चालू करने के लिए रीको आरएम को अवगत करवाया गया है,साथ ही पुलिस से सक्रिय गश्त लगाने की मांग की है।

