

नापासर टाइम्स। नापासर 132 केवी जीएसएस में रखरखाव के कार्य के चलते नापासर 132 केवी से जुड़े सभी 33 kv फीडर रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बन्द रहेंगे। इसमें नापासर सिटी, रीको,गुसांईसर,रामसर,किल्चू,कल्याणसर, केसर देसर जाटान, नौरंगदेसर,बेलासर,तेजरासर की सप्लाई दो घण्टे बंद रहेगी।

