इस बार नही होंगे छात्रसंघ चुनाव,उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला,प्रदेशभर में राज्य सरकार का विरोध कर रहे है छात्र नेता

नापासर टाइम्स। राज्य सरकार ने मौजूदा-2023-24 के शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को सभी कुलपतियों व उच्चाधिकारियों की मीटिंग में यह फैसला किया गया है। इसके बाद सभी विवि को इस फैसले की जानकारी के लिए पत्र भेज दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की क्रियान्वयन की चुनौती, विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षा परिणामों में देरी, चालू सत्र के प्रवेश में देरी से 180 दिन का अध्ययन कार्य कराना चुनौती पूर्ण होने सहित विभिन्न कारणों से यह फैसला किया गया है।

सरकार के इस फैसले के कुछ ही देर बाद प्रदेशभर में विरोध का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

राजधानी जयपुर में छात्र नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द अपने फैसले पर पुनर्विचार कर छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।