नापासर बाजार में सुबह नो बजे से शाम को सात बजे तक भारी वाहनों व निजी बसों की रहेगी नो एंट्री,थानाधिकारी ने लगवाये नो एंट्री के बोर्ड

नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में भारी वाहनों व निजी बसों की सुबह नो बजे से शाम सात बजे तक नो एंट्री रहेगी,बाजार में बदहाल यातायात व्यवस्था जाम व दो दो सरकारी स्कूलों के बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की बार बार मांग पर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने यह व्यवस्था लागू की है,बुधवार को थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने स्वयं अपनी देखरेख में चार स्थानों सींथल रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास,रामसर रोड़ श्री राम जी कुंए के पास,देशनोक रोड़ पर रामदेव जी मंदिर के पास व चुंगी चौकी बीकानेर रोड़ पर नो एंट्री के बोर्ड लगवाये। थानाधिकारी ने बताया कि अब से ये नियम लागू हो गए है,इस समय के दौरान कोई भारी वाहन व निजी बस बाजार से होकर गुजरेगी उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी,सभी बस ऑपरेटरों को इस बारे में सूचना दी जा चुकी है,बाजार में बीच रास्ते वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।