बाजार में होगी सफाई,मलबा हटाकर लगाए जाएंगे आकर्षक सीसी ब्लॉक,पैदल राहगीरों को मिलेगा सुरक्षित फुटपाथ

नापासर टाइम्स। कस्बे में सम्भागीय आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ सुंदर आदर्श नापासर अभियान चल रहा है,जिसके अंतर्गत बाजार में वर्षो से लगे हुए खोखे हट चुके है,बाजार के रास्ते चौड़े हो गए है,पक्की दुकानों के आगे के नाजायज कब्जे भी समय सीमा समाप्त होने पर हटाये जाएंगे,खोखेनुमा दुकाने हटाने के बाद बाजार में जगह जगह मलबा पत्थर पड़े है जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा शीघ्रता से हटाया जाएगा,जेसीबी की सहायता से रास्ता साफ समतल किया जाएगा,सरपँच सरला देवी तावनिया ने बताया कि कस्बे को स्वच्छ सुंदर आदर्श बनाने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी,बाजार में खोखे हटने के बाद हुई खाली जगह पर पैदल राहगीरों के लिये भ्रमण पथनुमा फुटपाथ बनाया जाएगा,जिसमे रंगीन आकर्षक सीसी ब्लॉक लगाए जाएंगे,खोखाधारको के लिए 5 जनवरी को होने वाली ग्रामसभा में प्रस्ताव लिया जाना था मगर बीकानेर जिले के ग्राम विकास अधिकारियो की हड़ताल के चलते बैठक स्थगित हो सकती है,आगामी दिनों में बैठक कर समस्त वार्ड पंचों की उपस्थिति में प्रस्ताव लेकर स्थान तय कर कियोस्क बनाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।