नापासर टाइम्स। जब से नहरबंदी शुरू हुई है कस्बे में पेयजल किल्लत बढ़ गई है,हर मोहल्ले में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है,सात सात दिन सप्लाई नही हो रही है,ट्यूबवेल बन्द पड़े है जिन्हें चालू करवाने की जहमत जलदाय विभाग नही उठा रहा है,कस्बे के लोगो मे गहरा आक्रोश फैला हुआ है,ग्राम पंचायत में लगे शिविर में आये जिला कलेक्टर को भी लोगो ने विभाग की कनिष्ठ अभियंता नर्बदा ज्याणी के समक्ष शिकायत की थी,लोगो का कहना है कि कस्बे में नहर का पानी आने से पहले पूरे कस्बे की प्यास ट्यूबवेलों से बुझती थी,अब क्या हो गया,ट्यूबवेल बन्द क्यों पड़े है,आखिर जलदाय विभाग क्यों आंखे मूंदे बैठा है,भीषण गर्मी में घर घर मे लोग पीने के पानी को तरस रहे है,मजबूरन महंगे दामो पर पानी खरीदना पड़ रहा है,कस्बे में उन्टगाड़े टँकी वाले और टैंकर वाले नहरबंदी का फायदा उठाते हुए मनमर्जी दाम वसूल रहे है,बीकानेर शहर में प्रशासन द्वारा टैंकर के दाम निश्चित किये हुए है,मगर गांवो में ये मजबूरी का फायदा उठाते हुए ग्रामीणों को लूट रहे है,जिन्हें पाबंद करने वाला कोई नही है। एक और भीषण गर्मी,नहरबंदी,जलदाय विभाग की उदासीनता,बेपरवाही,दूसरी और टैंकर टँकी वालो की लूट से कस्बेवासी परेशान हो चुके है,जनप्रतिनिधियों को भी कोई सरोकार नजर नही आता है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर में पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि,नहरबंदी के बाद से हालात विकट,टैंकर...