किसी का जीवन बचा सके उससे बड़ा कोई दान नही,रक्तदान-महादान,नापासर अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर स्व परिहार की स्मृति में लगे विशाल रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता,देखे फोटोज व वीडियो


नापासर टाइम्स। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार सुबह अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर स्व प्रकाश परिहार की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर शुरू हुआ,शिविर में रक्तदान करने रक्तदाता उमड़ पड़े, रक्तदान शिविर का शुभारंभ पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ कालूराम मेघवाल,पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,उप सरपंच प्रतिनिधि रामरतन सुथार,तहसीलदार कालूराम पड़िहार,दीपक पड़िहार ने किया,शिविर में पहुंचे अंबेडकर विद्यापीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल,डॉ तनवीर मालावत,बीसीएमओ डॉ सुनील हर्ष ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की,रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र दिया,रक्तदान शिविर में समाचार लिखे जाने तक 200 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया है,शिविर दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा,शिविर में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल,सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन के भी पहूंचने की संभावना है।
गौरतलब है कि स्व प्रकाश परिहार ने नापासर अस्पताल में लंबे समय तक सेवाएं दी,कोरोना काल मे उनकी सेवाएं सराहनीय रही,मरीजो सहित अस्पताल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ उनका व्यवहार सेवाभावी रहा,उनकी स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,शिविर में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंच रहे है।