नापासर में प्रतिभाओं की नही है कमी,जरूरत है हौसला देने की- प्रधान आसोपा,केशव विद्यापीठ में बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आये विद्यार्थियों को किया सम्मानित


नापासर टाइम्स। केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आये विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया व आदर्श शिक्षक सोहनलाल गोयल के सानिध्य में आयोजित किया गया, कक्षा 10वीं बोर्ड के बच्चों के प्रतिभा सम्मान समारोह में गाँव में सर्वाधिक 94%अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र कुनाल प्रजापत का पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने साफ़ा पहनाकर स्वागत किया,छात्रा रिया चांडक का दसवी बोर्ड में  91% अंक प्राप्त करने पर रतिराम तावनिया ने साफ़ा पहनाकर स्वागत किया,स्कूल के प्रधानाचार्य इन्द्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल ने भगवान बुद्ध व डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की फ़ोटो देकर गाँव में सर्वाधिक अंक पाने पर कुनाल प्रजापत को सम्मानित किया,विद्यापीठ के व्यवस्थापक मनोज आसोपा ने सबको धन्यवाद दिया इस अवसर पर विजयलक्ष्मी पारीक,ऊषा आसोपा,रमेश मारू,महाजन सर उपस्थित रहे। प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि कस्बे में प्रतिभाएं बहुत है जरूरत है उन्हें आगे लाने की,मनोबल बढाने की,केशव स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चो का मनोबल बढ़ाया है,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आये विद्यार्थियों का ग्राम पंचायत स्तर पर भी सम्मान समारोह रखा जाएगा,बच्चो का हौसला बढ़े इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे।