*गांधी चौक के पीछे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जीर्ण-शीर्ण कक्षो से हर समय मासूमो में हादसे की आंशका,जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर नकारा घोषित करवाकर गिरवाने की मांग*

जीर्ण-शीर्ण कक्ष

नापासर टाइम्स। कस्बे के गांधी चौक क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पिछले दस साल से ज्यादा समय से दो पुराने कक्ष जीर्ण-शीर्ण जर्जर और गिरने की स्थिति में पड़े है,जिनसे बच्चो व स्टाफ में हर समय हादसे की संभावना व्याप्त है,प्रधानाध्यापक रूपाराम परिहार ने बताया कि इस सबन्ध में शिक्षा विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है,स्कूल में करीबन 70 छोटे बच्चे अध्ययनरत है,इन जर्जर कक्षो के चलते हर समय हादसे का भय रहता है,इन जर्जर कक्षो के पास असंख्य झाड़-झंखाड़ उगे हुए है,विद्यालय के पीछे बना हुआ शौचालय भी इन जर्जर कक्षो और झाड़ झंखाड़ के कारण उपयोग में नही आ रहा है,मंगलवार को मोहल्लेवासियों ने भी स्कूल में पहुंचकर इस संदर्भ में शाला के स्टाफ से चर्चा की, प्रधानाध्यापक रूपाराम परिहार ने मोहल्ले के केदारमल जोशी,पंकज स्वामी,हेमप्रसाद,कैलाश पुष्करणा, विष्णु, भीकमचंद सहित ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र जिला कलेक्टर को भेजकर जल्द से जल्द इन जीर्ण-शीर्ण कक्षो को नकारा घोषित कर गिरवाने की मांग की है ताकि सम्भावित हादसे से बचा जा सके।