भीषण गर्मी में नापासर में भयंकर पेयजल किल्लत,नही हो रही सुनवाई,मनमर्जी से हो रही है सप्लाई,कही पर रोज तो कही पर 6 दिनों से हो रही आपूर्ति

नापासर न्यूज। कस्बे में पिछले काफी दिनों से पेयजल किल्लत चल रही है जिससे लोगो को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,महंगे दामो में पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है,जलदाय विभाग में कोई जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित नही रहते है,कोई जवाब देने वाला भी नही है,कस्बे में स्टेशन रोड,गांधी चौक,नेहरू चौक,शिवालय के पास वाला मोहल्ला,रामसर रोड,पंचायत बस स्टैंड सहित काफी मोहल्लों में सप्लाई चार से पांच दिनों से हो रही है,ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग जाते हैं तो या तो बिजली का बहाना बना कर पल्ला झाड़ लेते हैं या पीछे से पानी की सप्लाई पूरी नहीं आ रही है ऐसा सुनने को मिलता है,बीएसएनएल कार्यालय के पास के निवासी पवन माली ने रोष जताते हुए कहा कि 6 दिन हो गए है पेयजल सप्लाई नही हुई है,तीन दिनों से टँकी डलवा रहे है,ऐसा ही हाल अनेकों मोहल्लों का है पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है,ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी और ठेके के कर्मचारी अपनी मनमर्जी से सप्लाई कर रहे है,कई जगह रोजाना पानी दे रहे है तो कही पर 5-6 दिनों से सप्लाई हो रही है,ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कार्यालय और केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से नापासर जलदाय विभाग के लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों तथा ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के कार्यो की जांच कर इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।