नापासर टाइम्स। कस्बे के मेन बाजार में गायल माता मंदिर के पास लंबे समय से विद्युत निगम का ट्रांसफार्मर आम रास्ते पर होने से हर समय हादसे की आंशका व्याप्त है,ट्रांसफार्मर के चारो ओर सुरक्षा का कोई उपाय नही होने से खुला पड़ा है जिससे राहगीरों दुकानदारों में भय बना रहता है,साथ ही पशुओं के करंट का भी डर रहता है,स्थानीय दुकानदार गोविंद राम भाखर ने बताया कि खुले में पड़े ट्रांसफार्मर से हर समय डर लगा रहता है,यहाँ पर मेन सड़क के ऊपर से दर्जनों घरेलू कनेक्शनों के तार भी झूल रहे है,जो बहुत नीचे है जिनसे भी खतरा बना हुआ है,भाखर ने बताया कि ये ट्रांसफार्मर निजी गेस्ट हाऊस का है जो यहां पर खुले में लगाया गया है,स्थानीय निवासी अशोक आसोपा ने भी ट्रांसफार्मर व तारो से हादसे की आंशका जताते हुए इसे अन्य सुरक्षित जगह लगाने की मांग की है,इस सबन्ध में विद्युत निगम के सहायक अभियंता कालूराम कुमावत ने बताया कि मेन बाजार में जगह की कमी के चलते इसे अन्यत्र शिफ्ट नही किया जा सकता है,ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन होने से कंजस्टेड एरिया में नही लगाया जा सकता है,सुरक्षा की दृष्टि से इसे पोल लगाकर तारबंदी करवा दी जाएगी।