नगरपालिका नापासर आपका हार्दिक स्वागत करती है,कस्बे में जगह जगह लगे कचरे के ढेर,नगरपालिका प्रशासन की बेपरवाही,खामियाजा भुगत रहा है आमजन

नापासर टाइम्स। कस्बे में नगरपालिका प्रशासन की बेपरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है,होली के त्यौहार के मौके पर भी कस्बे के मुख्य बाजार सहित मुख्य रास्तों चोक चौराहों पर सफाई नही हुई,गलियों में कचरे के ढेर लगे पड़े है,जानकारी के अनुसार नगरपालिका प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को हटाकर उनके स्थान पर नया सफाई कर्मचारियों का टेंडर निकाला लेकिन जिसने टेंडर भरा था उसने पांच दिनों से सफाई नही की जिससे कस्बे की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी । सफाई कमर्चारियों को पिछले दो माह से अधिक का वेतन बकाया है  सफाई कर्मचारी अध्यक्ष नानूराम धारू ने बताया कि हमने कभी सपने में भी नही सोचा होगा कि नगरपालिका की यह व्यवस्था होगी जब नगरपालिका बनी तो हमे बहुत खुशी हुई अब हमारा वेतन बढेगा हमे स्थायी नोकरी मिलेगी और गांव की जनसंख्या भार को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती निकलेगी लेकिन यह नगरपालिका हमारे हितों हमारी रोजी रोटी के संकट को दरकिनार कर दिया । ग्रामीणों का कहना है कि नगरपालिका होने के बाद तो कस्बे की सफाई व्यवस्था और अच्छी होनी चाहिए लेकिन स्थिति बिगड़ी है। कस्बे में नगरपालिका प्रशासन ने सफाई का ठेका बीकानेर के व्यक्ति को दिया है जो स्थानीय सफाई कर्मचारियों को पहले से आधे से कम वेतन देने की बात कर रहा है जो सफाईकर्मियों को कैसे सहन होगी,पिछले ढाई महीनों से सफाईकर्मियों का वेतन भी बकाया चल रहा है और अब ठेकेदार इन्हें नाममात्र का वेतन देने की बात कही है,जिससे सफाईकर्मी नाराज है,कस्बे में जगह जगह कचरे के ढेर लगे पड़े है फिर कैसे नगरपालिका नापासर कार्यालय के आगे बोर्ड लगाकर आमजन का स्वागत करती है।