नापासर में तोलियासर भेरू जी मंदिर में चोरी,थाना पुलिस टीम,एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर

नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में तोलियासर भेरू मंदिर में मंगलवार देर रात को चोरी हो गई,कोई अज्ञात चोर बड़ी संख्या में चांदी के छत्र चोरी कर ले गया,बुधवार सुबह जब पुजारी लालचंद नाई मंदिर पहुंचे तब ताले टूटे हुए मिले,मंदिर से चांदी के छत्र गायब मिले,पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार मय टीम मौके पर पहुंचे,छानबीन की,बीकानेर से डॉग स्क्वायड बुलाई गई,एफएसएल टीम ने मौके पर आकर सबूत जुटाए,डॉग ने ताले सूंघकर शिव पाठशाला तक दौड़ लगाई,छानबीन जारी है।