नापासर टाइम्स। पिछले कुछ दिनों में ही बीकानेर में तीन गांवों में बड़ी चोरियां हो गई लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। ताजा मामला कोलायत के हाडला भाटियान व हाडला रावलोतान का है, जहां दो सगे भाईयों सहित तीन जनों के घर से सोने-चांदी का सामान और नगदी चोरी हो गए हैं। इससे पहले श्रीडूंगरगढ़ के कतरियासर के मंदिर में सहित दो बड़ी चोरियां हो चुकी हैं।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात अज्ञात चोरों ने हाडला भाटियान व हाडला रावलोतान गांव में दो सगे भाई गोविंद प्रसाद और राजेश कुमार पांडिया के घर में चोरी हुई इसके अलावा गणेश सिह के घर में घुसकर नगदी सहित सोने चांदी के गहने चोरी हो गए। तीनों ही परिवारों को गुरुवार सुबह पता चला, जब सब नींद से जागे । चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। गजनेर के साथ कोलायत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग़जनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, कोलायत सीओ अरविंद, कोलायत थानाधिकारी बलवंत कुमार सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।
सोने-चांदी के आभूषण ले गए
चोरी में तीनों परिवारों में रहने वाली महिलाओं के सोने चांदी के आभूषण ले गए। लोहे की अलमारियों में सोने चांदी का सामान था, जो सारा ही उठाकर ले गए। इसके अलावा कुछ नगद रुपए भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए। दो घरों से ज्यादा सामान गया है, जबकि एक घर से सामान ही चोरों को रास आया।