वर्षों पुराना बाबा रामदेव जी का जूना मन्दिर अब नवीनीकरण के बाद हुआ भव्य व आकर्षक,बाबा के परम भक्त राठी परिवार और ग्रामवासियों ने करवाया नवीनीकरण,आज मनाएंगे जन्मोत्सव

बाबा रामदेव जूना मन्दिर के अंदर का दृश्य

नापासर टाइम्स। कस्बे में बाबा रामदेव के अनन्य भक्त हीरालाल राठी परिवार के गोविंदराम राठी,जेपी राठी और ग्रामवासियों ने देशनोक रोड़ पर स्थित वर्षों पुराने बाबा रामदेव जी के जूना मन्दिर का नवीनीकरण कार्य करवाया है,बाबा का मन्दिर अब आलीशान और भव्य बनकर तैयार हो चुका है,बाबा की आस्था ही है कि बाबा के भक्त बाबा रामदेव के लिये तन-मन और धन से भक्ति करने में कोई कसर नही छोड़ते,वर्षों पुराना यह मंदिर नापासर ही नही आसपास के गाँवो के श्रद्धालुओं की भी आस्था का केंद्र रहा है,यहां पर प्रतिवर्ष भादवा दशमी पर विशाल मेला भरता है,जिसमे हजारो की संख्या में भक्त पहुंचते है,रामदेवरा पैदल जाने वाले पदयात्री पहले यहां पर बाबा के दर्शन कर ज्योत कर रवाना होते है,पहले मन्दिर परिसर छोटा था,मेले के समय अंदर इतनी भीड़ हो जाती कि पैर रखने की जगह नही मिलती थी,अब नवीनीकरण के बाद मन्दिर परिसर बड़ा और आधुनिक हो गया है,यहाँ पर आने वाले श्रद्धालु बाबा के मन्दिर को देखकर प्रसन्न होकर बाबा के भक्त की प्रशंसा कर रहे है,बाबा के परम भक्त राठी परिवार के गोविंदराम राठी,जेपी राठी और ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से ठेकेदार पप्पू गोयल की देखरेख में आधुनिक रूप में बनकर तैयार हुए भव्य मंदिर को देखकर ग्रामीण अभिभूत है,भादवा सुदी दशमी पर यहां पर मेला भरेगा,भक्तों की रेलमपेल बनी हुई है। मन्दिर के पुजारी किशन मेघवाल ने बताया कि रविवार को दूज पर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।