नापासर न्यूज। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत् गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी संदीप कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर में वांछित मुल्जिम अशोक कुमार पुत्र श्री जोराराम जाति बिश्नोई उम्र 28 साल निवासी जांभा की ढाणी रिङमलनगर पुलिस थाना जाम्भा जिला फलौदी को थानाधिकारी पुलिस थाना कालु मय जाब्ता के सहयोग से दस्तयाब कर बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से अभी अनुसंधान जारी है।