

नापासर टाइम्स। नापासर से श्री खाटू श्याम जी मंदिर जयपुर रोड बीकानेर आज बुधवार एकादशी को तीसरी निशान यात्रा जाएगी, यात्रा हनुमान जी मंदिर पट्टा बास से सांय 8 बजे रवाना होगी, श्री श्याम परिवार नापासर के सदस्य राकेश तँवर ने बताया कि यात्रा डीजे के साथ धूमधाम से रवाना की जाएगी और शुक्रवार को अलसुबह श्री खाटू श्याम मंदिर जयपुर रोड़ में दर्शन करेगी और श्याम भक्त बाबा को भजन सुनाएँगे।

