प्रदेश को आज मिलेंगे 18-20 मंत्री; किरोड़ी, रावत, जोगाराम, सुमित ले सकते हैं शपथ

    नापासर टाइम्स। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद 27वें दिन शनिवार को खत्म हो जाएगा। पहली बार है जबकि सरकार के गठन में इतने दिन लगे हैं। प्रदेश को करीब 18 से 20 मंत्री मिलेंगे। राजभवन में दोपहर 3:30 बजे शपथ ग्रहणस समारोह होगा। मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर विभागीय बंटवारे के मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के लिए सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार शाम को दिल्ली रवाना हो गए। सीएम शनिवार सुबह लौटेंगे। बताया गया कि मंत्रिमंडल गठन में जातिगत, क्षेत्रीय के साथ कम औसत उम्र के संतुलन का फॉर्मूला अपनाया जा रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा और दोनो डिप्टी सीएम ने 15 दिसंबर को शपथ ती थी। अब विस्तार 15वें दिन होगा।