राज्य सरकार ने बदली दीपावली अवकाश की तारीखें अब 13 से 24 अक्टूबर तक रहेंगे स्कूल बन्द

नापासर टाइम्स। राज्य सरकार ने इस बार दिवाली अवकाश की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। पहले जहां 16 से 27 अक्टूबर तक अवकाश घोषित था, वहीं अब नए आदेश के तहत 13 से 24 अक्टूबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है।

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई निजी विद्यालय सरकारी निर्देशों की पालना नहीं करता और अवकाश के दौरान स्कूल खुला रखता है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। कई बार बड़े विद्यालय सरकारी आदेशों की अनदेखी करते हुए बच्चों और स्टाफ को बुलाते हैं। विभाग को इस तरह की शिकायतें पूर्व में भी मिल चुकी हैं।

इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर कोई निजी विद्यालय सरकारी आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

इस बीच, निजी विद्यालयों के स्टाफ और अभिभावकों के फोन खुलासा ऑफिस में आने शुरू हो गए हैं, जिनमें पूछा जा रहा है कि दीपावली अवकाश कब से कब तक रहेगा। कई अभिभावकों का कहना है कि उनके विद्यालयों ने 16 तक बुलाया है, जबकि सरकारी आदेश 13 अक्टूबर से छुट्टियों की घोषणा करता है।

अगर कोई विद्यालय 13 अक्टूबर के बाद भी शाला खुली रखता है, तो नागरिक इसकी जानकारी खुलासा ऑफिस को दें ताकि ऐसे विद्यालयों की हकीकत सामने लाई जा सके।