नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत नापासर के सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने 24 जून शनिवार को अपने जन्मदिवस पर सामाजिक सरोकार और पुण्यार्थ के कार्य करके इस दिन को यादगार बनाया है,तावनिया ने सामाजिक सरोकार के तहत सरकारी अस्पताल के लेबर रूम में गर्भवती महिलाओं प्रसूताओं के लिए दो एसी लगवाए है जिससे भीषण गर्मी व उमस से राहत मिलेगी,तावनिया ने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम में प्रसूताओं को गर्मी के कारण परेशानी हो रही थी,यहाँ पर निजी खर्च से दो एसी लगवा दिए है,एक एसी और लगवाया जाएगा,वहीं पुण्यार्थ के तहत गौशाला में गोवंश को चारा व गुड़ खिलाया,शाम को वार्ड पंचों ने मिलकर ग्राम पंचायत कार्यालय में केक कटवाकर सरपँच प्रतिनिधि तावनिया को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी,तावनिया ने सभी का आभार जताते हुए हमेशा कस्बे के लोगो के प्रति उनका जो फर्ज है उसे निभाने में कोई कमी नही रखेंगे,कस्बे को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे,सबके सहयोग से नापासर को एक नया आयाम देंगे। इस अवसर पर वार्ड पंच व प्रतिनिधि गौरीशंकर स्वामी,विमल लधड़,संदीप पारीक,फूसराज स्वामी,जयकांत तिवाड़ी,हनुमानगिरी,शौकत अली,मनीष गोयल,गोपाल नाई,महावीर सुथार,भगवानाराम भोपा,भवानी स्वामी सहित पंचायत कार्मिक व नागरिक उपस्थित थे।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर सामाजिक सरोकार व पुण्यार्थ के कार्य कर सरपंच प्रतिनिधि ने मनाया अपना...