नापासर टाइम्स। शुक्रवार को यहां सींथल बाईपास सड़क पर सींथल की तरफ जा रहे एक ट्रेलर का गोलाई में पीछे का हिस्सा पलट गया,हालांकि कोई जनहानि नही हुई,सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवाकर ट्रेलर को सुरक्षित खड़ा करवाया। पुलिस के अनुसार ट्रेलर की स्पीड तेज थी। गोलाई में अनियंत्रित हो गया। इस सबन्ध में कोई रिपोर्ट नही दी गई है। ट्रेलर में पाऊडर के कट्टे भरे हुए थे। तारा माता मंदिर समिति के जगमोहन बंग ने यहां मंदिर के आगे स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है,उन्होंने बताया कि गोलाई में वाहन तेज गति से आते है जिससे हादसे की आंशका रहती है यहां पर स्पीड ब्रेकर होना आवश्यक है।