जोगणिया बाळा में संतों की विदाई के साथ हुआ कार्यक्रम समापन : नवनिर्मित मंदिर का रामेश्वर डूडी ने किया शिलान्यास, मठाधीश सहित साधु संत पहुंचे

नापासर टाइम्स। नोखा के जोगणिया का बाळा माता मंदिर में रविवार को सात दिनों से चल रहा धार्मिक आयोजन चादर रस्म, भंडारा व संत विदाई के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। चादर रस्म कार्यक्रम रविवार शाम को आयोजित हुआ। इस धार्मिक आयोजन में कई हस्तियां शिरकत की। मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी ने नवनिर्मित जोगमाया मंदिर और भैरव बाबा मंदिर का लोकार्पण किया गया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महंत बालकनाथ महाराज मोई माजरी सोनीपत, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आदि उपस्थित रहे। जोगणिया बाळा के महंत दर्शननाथ महाराज ने बताया कि प्रभूराम – जमनादेवी पंवार परिवार माडिया की ओर से करवाए जा रहे धार्मिक कार्यक्रम में देशभर के नाथ सम्प्रदाय मठों के मठाधीश सहित साधु-संत पहुंचें। इस अवसर पर हवन में साधु-संतों सहित श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में आठ मान के पीर लहरनाथ, राजनाथ, सेरुनाथ पेरवा, सेहरनाथ सोंगड़, शंकरनाथ, 18 के महंत समुंद्रनाथ, 12 के महंत किशननाथ, नाथद्वारा मठ के महंत संतोषनाथ, नीमराणा के महंत शंकरनाथ, जोगणिया बाळा मंदिर मंहत दर्शननाथ महाराज, कार्यक्रम आयोजक जगदीश गोकुलराम पंवार, सुभाष श्रीनिवास पंवार सहित साधु-संत व श्रद्धालु मौजूद रहे।