नापासर पेयजल किल्लत की समस्या सम्भागीय आयुक्त के पास पहुंची,युवा जागरुको ने करवाया अवगत

नापासर टाइम्स। गुरुवार को पानी की समस्या को देखते हुए नापासर के युवाओं ने संभागीय आयुक्त से मुलाकात करके समस्या के बारे में अवगत कराया और दो नए ट्यूबवेल स्वीकृत करने की मांग की, युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया हैं की 50 हजार की आबादी वाला नापासर कस्बा और दस में से पांच कुओ से सप्लाई जिस में से दो कुएं ऑक्सीजन ले ले कर चल रहे हैं और ऊपर से भीषण गर्मी, संघर्ष समिति संयोजक रामरतन सुथार ने बताया की आयुक्त नीरज के पवन ने आश्वासन दिया है, जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे, इस मौके पर उप सरपंच मंजू देवी सुथार, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन कस्वां, भाजपा के युवा नेता रामचंद्र दैया, संघर्ष समिति संयोजक रामरतन सुथार मौजूद रहे।