हमारे देश का प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के लिए गर्व की बात है-जगदगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज,भागवत कथा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,जगदगुरु के दर्शनार्थ व आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है विशिष्ट जन

सोमवार को कथा स्थल पर रुद्राभिषेक करते विद्वान पंडित
महाराज श्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिवबाड़ी महंत श्री विमर्शानन्दगीरी जी महाराज व साथ मे आयोजक दीनदयाल झँवर

नापासर टाइम्स। माहेश्वरी भवन में दीनदयाल झँवर परिवार द्वारा अपने पिता की स्मृति में आयोजित की जा रही श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन रामनन्दाचार्य रामभद्राचार्य जी महाराज जगद्गुरु ने नृसिंह अवतार,गज ग्रह चरित्र,समुंद्र मंथन,श्री राम चरित्र जन्म प्रसंग सुनाए,कथा में श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर नापासर व आसपास के क्षेत्र से कथा में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार कथा के चौथे दिन व्यास पीठ से महाराज श्री ने कहा कि अगर ये सरकार ना होती तो क्या धारा 370 हट जाती, ट्रिपल तलाक हट पाती, क्या गंगा मैया कभी स्वच्छ होती,हमारे देश का प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के लिए गर्व की बात है,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में देश का नक्शा बदल दिया जाएगा,गंगा मैया का कार्य चल रहा है गंगा नदी को जल्दी ही स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर अपने आप में एक अद्भुत कार्य हमारे प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है यह भी हिंदुस्तान के लिए अपने आप में गर्व की बात है,उन्होंने कहा कि में आपको वचन देता हु की भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा।
आयोजन समिति के दीनदयाल झँवर ने बताया की गोपाष्टमी पर सुबह 11 बजे महाराज श्री संत सेवाराम गौशाला में गो पूजन करने जायेंगे,इसके अलावा महेश्वरी भवन में मंगलवार सुबह गोपाष्टमी के दिन सुबह 9.15 से 11 बजे तक श्रीमढ़ खुड़द धाम श्री करणी इंद्र बाईसा की भजन संध्या होगी,किशन लाल मोहता ने बताया कि सोमवार को कथा में आयोजनकर्ता दीनदयाल झँवर के उद्योग जगत से जुड़े हुए काफी उद्योगपति एवं गणमान्य व्यक्ति पधारे जिनमें राधेश्याम बागड़ी मुंबई, रामरतन भूतड़ा सूरत, जीवराज मोहता इचलकरंजी ,कृष्ण कुमार दमानी इचलकरंजी,बल्लभ बांगड़ ,राधा मोहन छापर वाले,राधेश्याम बंग,वासुदेव बांगड़, रामलाल पेडीवाल पूर्व चेयरमैन छापर,रमेश कुमार मालपानी, पुखराज मोहता अहमदाबाद ,श्यामलाल मोहता बीकानेर ,शिव भगवान तोषनीवाल इचलकरंजी ,मोतीलाल बीकानेर ने पहुंचकर महाराज श्री का आशीर्वाद लिया,इसके अलावा सुबह महाराज श्री से मिलने बीकानेर शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानन्दगीरी जी महाराज गुरु जी से आशीर्वाद लेने भवन पधारे।