नापासर टाइम्स। कस्बे में पीएनबी बैंक से मुख्य बाजार होते हुए हाई स्कूल तक बनी डामर सड़क पर कुछ ही दिनों में गड्ढे पड़ गए,6 अक्टूबर को गांधी चौक में आये विधायक गोदारा ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईन कमल कुमार खत्री को जनता के सामने खरी-खोटी सुनाई थी,विभाग के चीफ को भी फोन कर चेतावनी दी थी,साथ ही एक्सईन ने कस्बे के सीताराम नाई,रामचन्द्र गोयल,मनोज स्वामी के साथ इस सड़क का निरीक्षण किया था,9 जगह गढ्डों को चिन्हित किया था,एक्सईन ने दस दिनों में इन गड्ढों को भरकर डामरीकरण करने का आश्वासन दिया था,आज पूरे दस दिन हो चुके है,और ये गड्ढे ऐसे ही पड़े है,विधायक और जनता के सामने वादा करने वाले अधिकारियों की बेपरवाही व उदासीनता से आमजन में गहरा आक्रोश है,विधायक ने यहाँ तक कहा था कि विभाग की वजह से लोग उन्हें बुरा-भला कहते है,सड़क का निरीक्षण गुणवत्ता चेक करना विभाग का काम है।