नापासर टाइम्स। कस्बे में स्टेशन रोड़ पर कैलाशचंद्र अशोक कुमार आसोपा के वृंदावन निवास में आयोजित हो रही श्री मदभागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास श्रद्वेय परमेश्वरलाल जी गुरुकृपा ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गईं। कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव के प्रसंग से श्रोता भाव-विभोर हो गए,कथा सुनने भीड़ उमड़ रही है,रात्रि को नानी बाई रो मायरो का आयोजन भी चल रहा है,शनिवार को कथा विश्राम होगी,कथा और मायरे का सीधा प्रसारण shyam ranisar के यू ट्यूब चेनल पर किया जा रहा है- इस लिंक पर जाकर कथा का लाइव प्रसारण घर बैठे देख सकते है-