डेंगू रोगियों की संख्या हुई 100 पार,स्वास्थ्य विभाग ने चलाया एंटी लार्वा अभियान, चार टीमें बनाई, हर टीम में लगाया एक डॉक्टर

नापासर टाइम्स। क्षेत्र के गांव सेरूणा में डेंगू पॉजिटिव की संख्या एक सौ को पार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सोनी बुधवार को सेरूणा पहुंचे और विभागीय कार्मिकों की चार मेडिकल टीमों का गठन किया। प्रत्येक टीम में एक एक डॉक्टर सहित तीन तीन मेडिकल कार्मियों को शामिल किया गया है। गांव में बुधवार को एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत लार्वानाशक का छिड़काव प्रारंभ किया गया। डॉ सोनी टीम के साथ कई वार्डों के मकानों में गए व ग्रामीणों से घर में व घरों के आस पास इकट्ठा पानी का निपटारा करने, नालियों में जला हुआ डीजल डालने, छोटे बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाने, बुखार होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की समझाईश ग्रामीणों से की। विभाग की टीम के सदस्यों ने घरों में एकत्र पानी खाली करवाया, वहीं कई स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया। डॉ सोनी ने बताया कि गांव के हर वार्ड में टीम पहुंचकर एंटी लार्वा एक्टिविटी को अंजाम दे रही है। वहीं पूरे गांव में तीन राउंड में फोगिंग को पूरा किया जाएगा।