

नापासर टाइम्स। पीबीएम हॉस्पिटल की नई मेडिसिन विंग हैंडओवर करने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। नई विंग का शुभारंभ धनतेरस को हो सकता है। पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में करीब सौ करोड़ की लागत से नई मेडिसिन विंग का निर्माण सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई ने कराया है। काम लगभग पूरा हो चुका है।
विंग का शुभारंभ धनतेरस पर करने की कवायद की जा रही है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, सीएम भजनलाल सहित कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने बिल्डिंग हैंडओवर की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा, सीनियर प्रोफेसर डॉ. संजय कोचर, डॉ. परमेंद्र सिरोही, मरम्मत और रख रखाव के नोडल अधिकारी डॉ. हरफूल बिश्नोई, डॉ. अजीत बेनीवाल और मुख्य लेखाधिकारी अभिषेक गोयल की कमेटी का गठन किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश की यह सबसे बड़ी मेडिसिन विंग है, जहां मरीजों के लिए एक ही भवन में 550 बेड हैं। हर बेड के साथ मरीज के अटेंडेंट के सोने के लिए भी छोटा बेड लगाया गया है। पूरी बिल्डिंग एयरकूल्ड है

