आठवीं तक के स्टूडेंट्स की आठ तक छुट्टी: शीतलहर के चलते आठवीं तक के स्टूडेंट्स रविवार तक नहीं आएंगे स्कूल, नौंवी से बारहवीं क्लास लगेगी

नापासर टाइम्स। सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश की अवधि 7 जनवरी तक बढ़ाई गई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश अनुसार इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।तापमान में लगातार हो रही गिरावट और शीतलहर के चलते राज्य के अन्य जिलों की तरह बीकानेर में भी छुट्टी बढ़ाई जा रही है। शिक्षा विभाग ने पांच जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश किया था लेकिन जिला कलेक्टर ने इसे बढ़ा दिया है। अब नर्सरी से आठवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए छह व सात जनवरी को भी शीतकालीन अवकाश रहेगा। आठ जनवरी को रविवार है, ऐसे में इन स्टूडेंट्स को नौ जनवरी सोमवार ही स्कूल जाना है। उधर, नौंवी से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए छुट्टी नहीं बढ़ाई गई है। बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय के प्रस्ताव पर ये निर्णय किया है।

दरअसल, राज्य सरकार ने छुट्टी करने का अधिकार जिला कलक्टर्स को दिया है। गुरुवार को ही इस संबंध माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कलेक्टर्स को पत्र दिया था। बीकानेर में भी शीतलहर चल रही है, ऐसे में यहां भी कक्षा आठ तक के स्टूडेंट्स के लिए छुट्टी की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी स्वयं राष्ट्रीय जंबूरी में हिस्सा लेने पाली के रोहट गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में विभाग से छह व सात जनवरी को बीकानेर में सर्दी को देखते हुए अवकाश करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भेजा गया। आमतौर पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर ही छुट्टी की घोषणा करते हैं। बीकानेर में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। दिन में कोहरा अधिक होने के कारण भी विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में स्कूल वाहनों में जाने वाले स्टूडेंट्स को भी खतरा रहता है।