

देवउठनी एकादशी पर होगा माली सैनी वैवाहिक समारोह, 17 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
बीकानेर। दूल्हा-दुल्हनों की हल्दी, हाथकाम, मेंहदी वैवाहिक रस्मों व मांगलिक गीतों की गूंज के साथ देवउठनी एकादशी को माली सैनी वैवाहिक समारोह बीकानेर का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह बनने जा रहा है। माली सैनी वैवाहिक समारोह के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि माली सैनी वैवाहिक समारोह 1 नवम्बर 2025, देवउठनी एकादशी को होने जा रहा है। वैवाहिक सम्मेलन में 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि 17 जोड़े के परिवार ही नहीं बल्कि बीकानेर के सम्पूर्ण माली-सैनी समाज में वैवाहिक तैयारियों की धूम दिख रही है। बारातियों के स्वागत से लेकर दुल्हन की विदाई तक की व्यवस्थाओं की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी

