योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाए,जिला कलेक्टर ने सींथल में महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण

नापासर टाइम्स। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सींथल में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गर्मी के हिसाब से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी निर्धारित समय पर शिविरों में पहुंचे तथा अंतिम प्रकरण के पंजीकरण तक कार्य करें। उन्होंने अब तक के पंजीकरण कार्यों की प्रगति जानी और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से संवाद कर व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित बेटी जन्मोत्सव, गोद भराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया। उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए। इस मौके पर बीकानेर पंचायत समिति बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा,तहसीलदार महावीर प्रसाद,प्रधानाचार्य रेणु बाला, सहित ग्राम पंचायत सरपंच मनू देवी बिठ्ठू भी उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट गणेश दान बिठहू ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का साफा पहनाकर स्वागत किया । सिंथल ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बताया की कैंप के पहले दिन ग्रामीणों की काफी भीड़ रही ।इस मौके पर ग्रामीण भंवर दान,प्रेमरतन,गोपाल दान,गणेश राम,कमल पंचारिया,गोविंद दान,सुमेर दान,श्यामसुंदर उपाध्याय,छोटूराम नायक, सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।