उमस ने किया बेहाल: दिन का 3 डिग्री लुढ़का पारा,बारिश – आंधी का दौर आज से शुरू

नापासर टाइम्स। लगातार चार दिन से चल रही लू से मंगलवार को राहत लू मिली। 24 घंटे में दिन का पारा 3 डिग्री लुढक गया लेकिन रात में गर्मी ने बेचैन कर दिया। क्योंकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़ गया। राहत की खबर ये है कि बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी, बारिश का दौर शुरू होगा।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रिकार्ड

किया गया। सोमवार को ये 44.6 डिग्री था। न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री था जो अब 32.4 डिग्री हो गया । सुबह से उमस भी परेशान कर रही थी क्योंकि आसमान के ऊपरी सतह पर धुंध सी छाई थी। हवा भी थमी थी। ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी उमस बढ़ गई। सुबह 48 प्रतिशत आर्द्रता थी जो शाम को 17 प्रतिशत रह गई।

इसलिए शाम को उमस और तपिश दोनों से राहत मिली। बुधवार को बादल छाएंगे। हलकी बूंदाबांदी होने की आशंका है लेकिन गुरुवार से रविवार तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। बारिश के बाद तापमान 40 डिग्री के नीचे जाने की संभावना है। रात का पारा भी 25 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि ये सब विक्षोभ के प्रभाव पर निर्भर है। खास बात ये है कि जब से बारिश के दौर की शुरूआत होने की संभावना है उसी दिन से नौतपा भी शुरू होगा।