नापासर टाइम्स। श्री डूंगरगढ कस्बे में गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर ऐतिहासिक धर्मयात्रा निकाली गई,पूरा कस्बा भगवामय हो गया,न केवल युवाओं ने भागीदारी की बल्कि नारी शक्ति ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही,धर्मयात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया,अनेकों स्थानों पर आइसक्रीम,शीतल पेय यात्रा में शामिल लोगों को मनुहार करके पिलाया गया,धर्मयात्रा ने सनातन धर्म को एकता का अहसास करवाया।रामनवमी को महापर्व बनाते हुए यहां के हजारों नर नारियों ने धर्मयात्रा में भाग लेकर आसमान तक जय श्रीराम के जयकारे गूंजाए तो कवि की ये कल्पाना साकार हो गई। रामभक्ति का ज्वार सा उमड़ता नजर आया और हर किसी के मुख पर यही था कि ये है हमारे श्रीडूंगरगढ़ की धर्मयात्रा। नागरिकों ने एक दूसरे को रामनवमी पर बधाई दी। सैंकड़ो युवा रैली में भगवा पताका, हनुमान पताका फहराते नजर आए। सैंकड़ो युवा नाचते गाते नजर आए, वहीं सैंकड़ो नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए जयकारे लगाए। मातृशक्ति की उपस्थिति ने हर किसी को हैरत में डाल दिया। सैंकड़ो युवतियों ने केसरिया बांधे जय श्रीराम के जयकारे लगाए और स्वयंसेवकों ने उनकी सुरक्षा का दायित्व भी संभाला।