सींथल में भामाशाह बैद परिवार द्वारा बनवाई गई सीसी ब्लॉक सड़क का रविवार 23 मार्च को होगा भव्य लोकार्पण

नापासर टाइम्स। सींथल ग्राम पंचायत में लालसिंहपुरा में शिव मंदिर से कमल नाई के घर तक लाखो की लागत से भामाशाह सींथल निवासी आसाम प्रवासी अमरचंद बैद द्वारा अपने पिता स्व चंपालाल बैद की स्मृति में बनवाई गई 500 मीटर सीसी ब्लॉक वाल टू वाल सड़क का भव्य उदघाटन रविवार को होगा,समाजसेवी एडवोकेट गणेशदान बीठू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,नोखा विधायक सुशीला डूडी,जिला प्रमुख मोडाराम,अतुल डूडी सहित आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। भामाशाह द्वारा अपने पिता की स्मृति में लाखों रु लगाकर अपने गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण करवाया गया है जो कि यह दर्शाता है कि व्यक्ति कही पर भी कार्य करे मगर अपनी जन्मभूमि को कभी नही भूलता,बैद परिवार ने सींथल गांव में सड़क बनवाकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है,उदघाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम पूर्णतया राजनीतिक मुक्त होगा जिसमें प्रत्येक ग्रामवासी शामिल होकर गांव के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए भामाशाह का आभार प्रकट करे।