

नापासर टाइम्स। रेतीले धोरों की नगरी बीकानेर एक बार फिर खेल के महाकुंभ की साक्षी बनने जा रही है। बीकानेर की गौरवशाली परंपरा, खेल भावना और युवा ऊर्जा को नई दिशा देने के उद्देश्य से लोटस डेयरी एवं गुरुकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इंस्टिट्यूट, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में “अखिल भारतीय वॉलीबॉल महाकुंभ – 2025” का भव्य आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। यह आयोजन नापासर-गुसाईसर रोड, सींथल स्थित गुरुकुल संस्थान परिसर में संपन्न होगा। गुरुकुल संस्थान के चेयरमैन बाबूलाल मोहता ने बताया कि इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में देशभर से 60 से अधिक प्रतिष्ठित वॉलीबॉल टीमें भाग लेंगी। इनमें पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों की टीमें शामिल होंगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में देश की नामी टीमें —
- ऑल इंडिया व्हाइट बॉल शूटिंग टूर्नामेंट
- बीकानेर जिला लेदर बॉल शूटिंग प्रतियोगिता
- और कई अन्य स्थानीय खेल मुकाबले, जिनसे युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तम व्यवस्थाएँ और बीकानेरी आतिथ्य
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोज राठौड़ ने बताया कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं।
देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्तम आवास, सात्विक भोजन, चिकित्सा सुविधा और स्थानीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजन स्थल को पारंपरिक राजस्थानी रंगों से सजाया जाएगा ताकि प्रतिभागियों को बीकानेर की संस्कृति, लोकधुन और मेहमाननवाजी का अनुभव हो सके।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
गुरुकुल परिवार और लोटस डेयरी प्रबंधन का मानना है कि यह आयोजन न केवल बीकानेर बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

