नापासर टाइम्स। थाना क्षेत्र के किलचु देवडान गांव बुधवार रात को शादी के कार्यक्रम रातिजोगा में नाच-कूद की बात को लेकर हुए झगड़े में मारपीट व चाकू से हमले के आरोप थाने में मामला दर्ज हुआ है,सीआई महेश कुमार के मुताबिक परिवादी बाबुलाल पुत्र हमीर भारती जाति गुसाई उम्र 27 वर्ष निवासी किलचु ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 मार्च बुधवार को मेरे भाई तोलाराम भारती की बेटी मंजू की शादी में रातीजोगा का प्रोग्राम था। वहां पर हम लोग मिठाई व टैंट का काम कर रहे थे। उस समय मे मेरा भतीजा भंवर भारती कैटरिंग का काम करने के लिए रामपाल व कानसिंह को लेकर आया था। रातीजोगा मे घर की लड़कियां व लडके नाच रहे थे। वहा पर मनोज भारती, पूलगिरी, ओमगिरी, भागू गिरी व भंवर भारती मौजूद थे। नाच कूद की बात को लेकर आपस में बोलचाल हुई व बोलचाल दौरान कानसिंह व रामपाल ने मेरे भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। रोला सुनने पर हम वहां बीच बचाव करने के लिए आए तो सावंतगिरी को भी चोट आई। इसी दौरान रामपाल ने मेरे भाई पर चाकू से तीन चार वार कर दिए। फिर रामपाल व कानसिंह दोनों मोटरसाईकिल लेकर भाग गए। उसके बाद हम भाई को घायल अवस्था में ट्रोमा सेंटर पीबीएम अस्पताल लेकर गए। मेरे भाई का इलाज अभी चल रहा है। मेरे भाई पर रामपाल ने जान से मारने के लिए चाकू से वार किए और फिर दोनों वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला जुर्म धारा 307, 323, 341, 34 IPC में दर्ज कर तफ्तीश सीआई महेश कुमार को सुपुर्द की है।