नापासर टाइम्स। नए साल 2023 की पहली एकादशी सोमवार (2 जनवरी) को है। पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं। ये एकादशी सोमवार को होने से इस दिन विष्णु जी के साथ ही शिव जी और चंद्र ग्रह की भी पूजा करनी चाहिए। ये व्रत संतान के सुखी और सफल जीवन की कामना से किया जाता है।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा कहते हैं कि पति-पत्नी ये व्रत करते हैं तो उन्हें संतान का सुख मिल सकता है। एकादशी और सोमवार के योग में किए गए पूजन से अक्षय पुण्य मिलता है। भगवान की कृपा से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और सफलता के साथ ही मान-सम्मान मिलता है।
पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा में ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का का जप करना चाहिए, जानिए विष्णु पूजा की संक्षिप्त विधि…
भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की प्रतिमाओं को स्नान कराएं। इसके बाद दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करें। अभिषेक के लिए दूध में केसर डालें और उस दूध से अभिषेक करें। दूध से अभिषेक के बाद जल से अर्पित करें।
विष्णु जी और लक्ष्मी जो को नए वस्त्र अर्पित करें। फूलों से भगवान का सुंदर श्रृंगार करें। भगवान को पूजन सामग्री चढ़ाएं। मिठाई का भोग तुलसी के पत्तों के साथ लगाएं। धूप-दीप जलाकर आरती करें। मंत्र जप करें। अंत में भगवान से जानी-अनजानी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें। पूजा के बाद प्रसाद बांटें और खुद भी लें।
*सोमवार को करें शिव जी का पूजन*
शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें। शिवलिंग पर बिल्व पत्र, शमी के पत्ते, आंकड़े के फूल, धतूरा चढ़ाएं। फूलों से सुंदर श्रृंगार करें। चंदन से तिलक लगाएं। जनेऊ, चावल और अन्य चीजें अर्पित करें। मिठाई और मौसमी फलों का भोग लगाएं। धूप-दीप जलाएं। आरती करें। पूजा के बाद भगवान से क्षमा मांगें। प्रसाद बांटें और खुद भी लें।
*चंद्र ग्रह के लिए ऐसे करें पूजा*
चंद्र ग्रह की पूजा करना चाहते हैं तो शिव जी के मस्तक पर विराजित चंद्र की पूजा करनी चाहिए। चंद्र ग्रह का दूध से अभिषेक करें। सफेद फूल चढ़ाएं। दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
*स्कंद पुराण में है एकादशी व्रत का जिक्र*
स्कंद पुराण के वैष्णव खंड में सभी एकादशियों के बारे में बताया गया है। इस ग्रंथ के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को एकादशी व्रत और इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी थी। ये व्रत विष्णु जी के लिए किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग सभी एकादशियों पर व्रत करते हैं, उन्हें स्वास्थ्य लाभ के साथ ही धर्म लाभ भी मिलते हैं।