

नापासर न्यूज। विद्युत दुघर्टना में मतृक बाबुलाल की मां को 5 लाख की विद्युत निगम द्वारा सहायत राशि का चेक दिया गया । 15 अक्टुबर 2023 को विद्युत दुघर्टना में जान गंवाने वाले बाबुलाल पुत्र मांगीलाल की माता भंवरी देवी निवासी मुण्डसर को विद्युत निगम कार्यालय नापासर ने 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा, इस मौके पर निगम के सहायक अभियंता कपिल देव गुप्ता व निगम केशियर शैलेष आढा व भारतीय स्टेट बैंक नापासर के शाखा उप-प्रबंधक कपिल माडिया व वैदांश व PAI विश्लेषक सुश्री रिचा यादव मौजुद हुए एवंम व्यतिगत दुघर्टना बीमा / PAI हेतु जागरूक किया। मृतक के पिता मांगीलाल व माता भंवरी देवी ने चेक प्राप्त किया,गौरतलब है कि मुण्डसर निवासी बाबुलाल की खेत में कृषि कार्य करते हुए करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।

