धु धु कर जला अहंकार का पुतला,नापासर में रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब,सैंकड़ो सुरक्षाकर्मियों के साथ थानाधिकारी ने सम्भाली कमान,भामाशाहों का किया सम्मान,देखे फोटोज

 

 

नापासर टाइम्स। कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में विजयादशमी पर बुराई पर अच्छाई की जीत पर हजारों लोगों की भीड़ के बीच 65 फीट के रावण,कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलों का जब दहन किया गया तो आसमान में रंग बिरंगी आतिशबाजी के शोर के बीच जय श्री राम के उदघोष से वातावरण गूंज उठा,भगवान श्री राम लक्ष्मण का रूप धरे बालको ने रावण दहन के लिए धनुष चलाया, नापासर दशहरा महोत्सव कमेटी व ग्रामीणों के सौजन्य से दशहरे पर शाम को साढ़े पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमे बीकानेर के अजय सिंह एंड पार्टी द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

सजीव झांकियों ने मन मोह लिया,आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाहों रामलाल आसदेव बम्बलु,धरती धोरा री के कन्हैयालाल लखाणी सहित सभी सहयोग कर्ताओं का भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट कर व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया,नापासर दशहरा महोत्सव कमेटी के रामरतन सुथार,महेश तिवाड़ी,गजेंद्र सिंह,राम पारीक,विष्णु स्वामी,रामचन्द्र दैया,बसन्त स्वामी,मुरली भारती,घनश्याम माली,पारस जोशी,जुगल सुथार,मोनू सैन,अजमल,राहुल लखाणी, सुनील छिम्पा सहित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया,नगरपालिका की ईओ अलका बुरड़क,उपचेयरमैन मंजू देवी सुथार,भाजपा नेता राजाराम ओझा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम में संदेश दिया कि बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व को इस तरह हर्षोल्लास मनाने से हमारी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है,भगवान श्री राम ने जिस प्रकार अहंकारी रावण का वध कर जो सन्देश दिया उसी पर अनुसरण करते हुए प्रत्येक भारतीय को राम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया,सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आसमान में भव्य आतिशबाजी हुई,साढ़े आठ बजे जय श्री राम के उदघोष के साथ रावण,मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन भगवान श्री राम की झांकी बने कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम व रावण दहन देखने कस्बे सहित आसपास के गाँवो से भारी भीड़ उमड़ी। एसएचओ लक्ष्मण सुथार मय जाब्ते सुरक्षा के लिए तैनात रहे।