
नापासर टाइम्स। कस्बे में स्टेशन रोड़ पर तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति की लाइन में लीकेज के चलते पानी व्यर्थ बह रहा था,सड़क पर जलभराव हो गया,आवागमन में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,इसे देखते हुए नापासर टाइम्स में प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर ध्यानाकर्षण करवाया गया,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने भी विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया और शीघ्र लीकेज को मिटाने के लिए कहा,जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने कनिष्ठ अभियंता नर्बदा ज्याणी के निर्देशन में लीकेज को दुरस्त किया।