नापासर का वंचित अनुसूचित जाति वर्ग प्रस्तावित भारत बंद का करेगा बहिष्कार,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नापासर न्यूज। कस्बे में वंचित अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो ने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद का बहिष्कार किया है,ज्ञापन में बताया
कि 21 अगस्त 2024 को सर्वोच्च न्यायालय ने अनूसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण हेतु अपना निर्णय दिया है। वंचित अनुसूचित जाति वर्ग सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत करता है और 21 अगस्त 2024 को भारत बंद का बहिष्कार करता है। आपसे क्रमबद्व अनुरोध है कि 21 अगस्त 2024 को होने वाले नापासर बंद में वंचित अनुसूचित जाति वर्ग की कोई भूमिका नहीं होगी। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना के लिए वंचित अनुसूचित जाति वर्ग जिम्मेदार नहीं होगा। इस अवसर पर
विमल घारू,अरविन्द पाल घारू, महेन्द्र घारु, देव किशन घारु वार्ड पंच,गट्टू राम वार्ड पंच, विमल घारु, बाबू पेंटर,लक्ष्मी नारायण नायक,राजकुमार नायक,शन्नी कांजर,पुरुषोत्तम धोबी आदि उपस्थित थे। अरविंद पाल घारू ने बताया कि इस संदर्भ में जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया है,नापासर व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया को भी अवगत करवाया है।