नापासर को टोल मुक्त करने की मांग ने शुक्रवार को जोर पकड़ा,बाजार बंद रख व्यापार मंडल ने दिया समर्थन,हज़ारों की संख्या में धरने पर उपस्थित हुए ग्रामीण,प्रशासन को दो दिन का दिया समय,सोमवार को चक्काजाम की दी चेतावनी
नापासर न्यूज। जसरासर बीकानेर स्टेट हाइवे 20 बी पर गाढ़वाला के पास टोल नाके पर नापासर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग ने शुक्रवार को जोर पकड़ लिया है,शुक्रवार को धरने के सातवें दिन व्यापार मंडल ने धरने को समर्थन देते हुए बाजार पूर्णतया बन्द रखा,बाजार क्षेत्र के व्यापारी दुकानदार और व्यापार मंडल के लोग धरने पर बड़ी संख्या में पहुंचे,प्राइवेट गाड़ी यूनियन के चालक अपनी सभी गाड़िया लेकर पहुंचे,कस्बे से आम नागरिकों ने भी आज के धरने में भागीदारी निभाई,पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,पूर्व सरपंच सीताराम सुथार,वार्ड पार्षद,बेलासर के पूर्व सरपंच नरेंद्र स्याणी,गुसाईंसर से लूणाराम निम्बडिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण और कस्बे का युवा वर्ग भी धरने पर उपस्थित रहा,सभी जनप्रतिनिधियों और वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में नापासर को टोल फ्री करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई,टोल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता तैनात रहा,धरने पर पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल भी आये,मेघवाल ने भाजपा सरकार और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को जमकर कोसा,उन्होंने कहा कि उतमामदेसर में टोल मुक्त करवाने के धरने में शामिल होने पर उनके ऊपर मुकदमा करवा दिया गया,वो जनहित में मुकदमे झेलने को तैयार है,नापासर को भी टोल फ्री करवाकर रहेंगे,धरनास्थल पर प्रशासन की तरफ से वार्ता करने पहले तहसीलदार आये,बाद में एसडीएम मौके पर पहुंची,एसडीएम को अवगत करवाते हुए पूर्व सरपंच चम्पालाल ओझा ने कहा कि नापासर को बीकानेर प्राधिकरण में शामिल किया गया है ऐसे में नापासर बीकानेर का ही अंग बन गया है तो टोल किस बात का लगा रहे है,ओझा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग ग्यारह पर भी बीकानेर से 65 किमी दूर लखासर में टोल है,केंद्र सरकार के एक मंत्री ने भी कहा था कि 60 किमी तक कोई टोल नही होगा ऐसे में बीकानेर-जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी पर मात्र 60 किमी सड़क पर दो दो टोल लगाकर ग्रामीणों को लूटा जा रहा है,ओझा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांग नही मानी गई तो नापासर रेलवे फाटक पर धरना लगाकर वाहनों को यहां से जाने से रोकेंगे और वाया नोरंगदेसर या किलचु होकर वाहनों को भेजेंगे ऐसे में टोल वाले मक्खियां मारेंगे,पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने दो दिन का समय देते हुए एसडीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर को और उच्चाधिकारियों को सूचना दे दे कि दो दिनों में उनकी मांगें नही मानी गई तो सोमवार को हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्काजाम करेंगे। पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,रतिराम तावनिया,चंपालाल ओझा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व धरनास्थल पर युवा सचिन व्यास ने जोशीले अंदाज में टोल फ्री करने की मांग करते हुए उपस्थित लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया,खेतरपाल सारस्वत,दामोदर प्रसाद झंवर,व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,मोहन ज्याणी,राजू तँवर,गोविंदराम भाखर,मेघराज पड़िहार,सहदेव जाखड़ ने भी धरनास्थल पर अपना सम्बोधन देते हुए गांव हित के आंदोलन के लिए समर्थन मांगा।