नापासर टाइम्स। प्रतिभा किसी साधन की मोहताज नही होती है यह सिद्व कर दिखाया है कस्बे की बेटी भानू सुथार ने,बिना किसी संसाधनों के सेल्फ स्टडी करके मेडिकल प्रवेश की नीट 2023 परीक्षा में 613 अंकों से पास होकर भानू ने साबित कर दिया है कि मोटी फीस वसूलने वाले बड़े बड़े कोचिंग संस्थानो में पढ़ने से ही नही बल्कि कड़ी मेहनत करके लगन से घर पर सेल्फ स्टडी करके भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है,कस्बे के नेहरू चौक के निवासी नारायण सुथार की पौत्री व श्रवण सुथार (चौरूलाल) व ममता सुथार की पुत्री भानु सुथार ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार समाज व कस्बे को गोरवान्वित किया है,भानु ने दसवी व बारहवीं बोर्ड परीक्षा सरकारी हाई सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत होकर दी थी दसवी में 82 प्रतिशत व 12 वी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,भानु सुथार ने नापासर टाइम्स से बातचीत में बताया कि उनका सपना था कि वो एक दिन डॉक्टर बनकर दिखाएगी,परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नही कि वो कोचिंग कर सके,इसलिए घर पर ही रोजाना 7-8 घण्टे सेल्फ स्टडी की,मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी,दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है जिसके लिए वो अपने माता पिता व गुरुजनों का आभार प्रकट करती है,भानु भविष्य में गायनोलॉजिस्ट बनना चाहती है,मरुधरा की मिट्टी से निकल कर बेटी ने सेल्फ स्टडी कर नीट परीक्षा पास की है, जिसके बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अच्छी रेंक होने से भानु का सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए चयन होने की पूरी उम्मीद है।